Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

भारतीय क्रिकेटर साई सुदर्शन दो काउंटी मैच खेलने के लिए Surrey टीम से जुड़े

भारतीय बल्लेबाज बी. साई सुदर्शन अगले दो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे के लिए खेलेंगे। क्लब ने बुधवार को ये ऐलान किया।

सुदर्शन गुरुवार को ओवल में लंकाशर के खिलाफ मैच के साथ अपने छोटे काउंटी कार्यकाल की शुरुआत करेंगे और फिर अगले हफ्ते ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेलेंगे।

इसके बाद तमिलनाडु का ये बल्लेबाज पांच सितंबर से बेंगलुरू और अनंतपुर में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारत लौट आएगा।

सुदर्शन टीम सी का हिस्सा हैं जिसकी अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ करेंगे। सरे इस वक्त काउंटी की डिवीजन वन टेबल में टॉप पर है और अपने लगातार तीसरे खिताब पर नजर लगाए हुए है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने जून में ओवल में एसेक्स के खिलाफ सरे के पिछले चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था। वे सितंबर 2023 में भी सरे के लिए दो मैच खेल चुके हैं।