Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

एशिया कप से पहले इंडियन खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास... रोहित, बुमराह और गिल समेत सभी फिट

Team India: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और वनडे कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। गिल नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए जल्द ही दुबई जाएंगे। 25 साल के पंजाब के इस बल्लेबाज को टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा भी फिटनेस मानकों पर खरे उतरे हैं।

गिल के लिए फिटनेस टेस्ट जरूरी हो गया था, क्योंकि उन्हें बुखार की वजह से दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था, जहां उन्हें उत्तर क्षेत्र का कप्तान बनाया गया था। फिलहाल वे पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर में आराम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक जिन बाकी खिलाड़ियों ने बिना किसी समस्या के फिटनेस टेस्ट पास किया उनमें मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर शामिल हैं।

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित के पास तत्काल कोई कार्यभार नहीं है, लेकिन बतौर सीनियर बल्लेबाज वे नवंबर में एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। इससे पहले वो 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से तीन वनडे मैच भी खेल सकते हैं।

हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के लिए रोहित के कुछ और दिन शहर में रहने की संभावना है।