Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

IPL 2025: "ट्रॉफी और चैंपियन माइंडसेट", ड्वेन ब्रावो ने बताया KKR का लक्ष्य

टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम में अपनी चैंपियन मानसिकता भरने का वादा किया।

पिछले साल फ्रेंचाइजी को तीसरा खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर की जगह लेने वाले ब्रावो केकेआर की हालिया सफलता को आगे बढ़ाने और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे एक मजबूत टीम बने रहें। इस प्रारूप के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक ब्रावो के लिए सफलता कोई नई नहीं हैं। उनके नाम 631 विकेट और रिकॉर्ड 17 टी20 फ्रेंचाइजी खिताब हैं। वो समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है।

वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता ब्रावो ने ‘नाइट्स अनप्लग्ड 2.0’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं चैंपियन मानसिकता लाना चाहता हूं। मैं जीतने में विश्वास करता हूं। मेरे रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं, लेकिन आखिरकार ये अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों और उन्हें अपने तरीके से चैंपियन बनने में मदद करने के बारे में है।’’ ब्रावो ने कहा, ‘‘केकेआर एक ऐसी टीम है जिसका दुनिया भर में बहुत सम्मान किया जाता है। जब मैं खेलता था तो कुछ खिलाड़ियों का सामना करना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता था। अब इस सेटअप का हिस्सा बनकर खुश हूं।’’