आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसकी वजह से एसआरएच प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। हैदराबाद के अब 11 मैचों में सात अंक हैं, जबकि दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। सनराइजर्स ने कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि, बारिश के कारण हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी।
कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स के 41 और आशुतोष शर्मा के भी 41 रन की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद सनराइजर्स प्ले ऑफ में न पहुंच पाने वाली तीसरी टीम है। वहीं अक्षर पटेल की टीम की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं।
IPL 2025: बारिश से रद्द हुआ मैच, सनराइजर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
You may also like
बंगाल में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम से जुड़े 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार.
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बढ़त.
लियोनल मेसी के इवेंट में बॉलीवुड की चमक, करीना कपूर से अजय देवगन तक पहुंचे ये सितारे.
शुभमन गिल पर भरोसा रखना चाहिए, वो टी20 विश्व कप में मैच जिताएंगे, बोले अभिषेक शर्मा.