Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

IPL 2025: बारिश से रद्द हुआ मैच, सनराइजर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसकी वजह से एसआरएच प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। हैदराबाद के अब 11 मैचों में सात अंक हैं, जबकि दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। सनराइजर्स ने कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि, बारिश के कारण हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी।

कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स के 41 और आशुतोष शर्मा के भी 41 रन की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद सनराइजर्स प्ले ऑफ में न पहुंच पाने वाली तीसरी टीम है। वहीं अक्षर पटेल की टीम की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं।