Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है मिचेल स्टार्क, बोले- अगले आईपीएल का इंतजार रहेगा

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे केकेआर के मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संयास लेने का संकेत दिया है।

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। उन्होंने कहा कि वो अपने करियर के अंत के करीब हैं, इसलिए वो खेल के तीनों फॉर्मेट में से एक को छोड़ सकते हैं।

स्टार्क ने कहा कि पिछले नौ में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। अब वो अपने करियर के अंत के करीब हैं, तो वो एक फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सीजन में आईपीएल खेलने का खूब मजा लिया और उन्हें अगले आईपीएल का इंतजार रहेगा।