Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

मुझे कोई पछतावा नहीं, भाग्यशाली रहा कि लंबे समय तक खेला... संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने पिछले दो सालों से कोई कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था और अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। इस पर पुजारा ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। 37 वर्षीय पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 19 शतकों की मदद से 43 से ज़्यादा की औसत से 7195 रन बनाए।

पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन 2012 में राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद, उन्होंने अगले दशक के लिए तीसरे नंबर पर अपनी दमदार जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के उनके दो यादगार दौरे रहे, लेकिन 2018-19 की सीरीज़, जहां उन्होंने 1258 गेंदों का सामना करते हुए तीन शतकों की मदद से 521 रन बनाए थे। ये पारी हमेशा उनकी यादगार पारी रहेगी।

एक दशक से भी ज़्यादा समय तक चेतेश्वर पूजारा नंबर 3 पर अडिग, अटल और प्रभावी तौर पर भारत की दीवार रहे। वे खेल से विदा लेते हुए अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो प्रतिभा पर ही नहीं, बल्कि लचीलेपन और आर्ट ऑफ बैटिंग टाइम पर आधारित है।