Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह की हुई सगाई, कौन हैं उनकी मंगेतर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और वो ये है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी ने युवा सांसद प्रिया सरोज संग सगाई कर ली है। सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और मित्र उपस्थित रहे। रिंकू और प्रिया की जोड़ी को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। दोनों की सगाई की खबर ने राजनीतिक और खेल जगत में उत्साह का माहौल बना दिया है। हालांकि, शादी की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

अपने दमदार शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर रिंकू ने पिछले दो सालों में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। वहीं, उनकी मंगेतर प्रिया की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी.पी. सरोज को पराजित कर संसद में प्रवेश किया था। प्रिया ने 25 साल की उम्र में लोकसभा सदस्य बनकर देश की सबसे युवा सांसदों में से एक होने का गौरव प्राप्त किया।

सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकीं प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। उनका परिवार का राजनीति से लंबे समय से ताल्लुक रहा है। प्रिया के पिता, तूफानी सरोज भी मछलीशहर से तीन बार सांसद रह चुके हैं। वे 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी के बाहर होने के बाद से रिंकू फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से वह मैदान में वापसी करेंगे।