Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

वो एक सच्चा योद्धा है, जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं... जो रूट ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ

Ind vs Eng: कई बेहतरीन गेंदबाजों को नाकाम करने वाले इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की। ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद उन्होंने सिराज को 'असली योद्धा' बताया।

सिराज पांच मैचों की सीरीज से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और मौजूदा टेस्ट मैच में मैराथन स्पेल डाले।

रूट ने कहा, "वो एक योद्धा है, वो एक सच्चा योद्धा है। वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं; वो इसी तरह का चरित्र है। वो भारत के लिए पूरी मेहनत करता और इसका श्रेय उसे जाता है, वो जिस तरह से क्रिकेट को अपनाता है। कभी-कभी उसमें बनावटी गुस्सा आ जाता है, जो मुझे साफ दिखाई देता है। वो वाकई एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन वो इसके लिए बहुत मेहनत करता है। वो एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी है; यही वजह है कि उसने इतने सारे विकेट लिए हैं।"