Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल

ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। जनवरी 2025 में मलेशिया में महिला under-19 क्रिकेट वर्ल्डकप होगा। वैष्णवी की कामयाबी के बाद ग्वालियर में खुशी का माहौल है।

ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का मलेशिया में होने वाले महिला under-19 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में चयन हुआ है। भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद वैष्णवी के माता-पिता में खुश हैं। वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उसके माता और पिता ने बड़ी मेहनत की है। 

वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। वैष्णवी यूं तो लेफ्ट आर्म स्पिनर है, लेकिन यह बोलिंग आलराउंडर भी है। ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रही वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में  कामयाबी का लंबा सफर तय कर लिया है। वैष्णवी ने 2017 में Under 16 MP की टीम का प्रतिनिधित्व किया। अभी MP की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही है। वैष्णवी INDIA UNDER-19 टीम की कैप्टन रह चुकी है। 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उसे BCCI ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया है 

वैष्णवी का अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ है, ये वर्ल्ड कप जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित होगा। यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल अंचल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलेगी।