Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

सुबह उठकर वॉलपेपर पर ‘बिलीव’ इमोजी लगाया और कहा मैं देश के लिये ये करूंगा... ओवल टेस्ट जीत के बाद बोले सिराज

India vs England: मोहम्मद सिराज के शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है और उन्हें हमेशा से यकीन था कि वे अंतिम टेस्ट में किसी भी स्थिति से भारत को जीत दिला सकते हैं। सिराज ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिये ये करूंगा।’’ जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज ने श्रृंखला में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाये। वे इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

इंग्लैंड को अंतिम दिन मैच और श्रृंखला जीतने के लिये 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी। सिराज ने अंतिम चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से यादगार जीत दिलाई। उन्होंने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाये।

उन्होंने मैच के बाद जियो हॉटस्टार पर दिनेश कार्तिक से कहा, ‘‘मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया।’’ हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं।’’

चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का 19 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा। ये मैच पलटने वाला पल था। ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था। हम मैच में पीछे थे, लेकिन अल्लाह का शुक्र है। मुझे लगा था कि मैच हाथ से निकल गया।’’