Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

'गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है...', रवि अश्विन ने ऐसा क्यों कहा?

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसके बाद गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तकरीबन तय माना जा रहा है. बहरहाल, इससे पहले भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने गौतम गंभीर पर अपनी बात रखी है.

दरअसल, रवि अश्विन ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर फाइटर हैं. इसके अलावा वह प्रेरणास्रोत रहे हैं. टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में गौतम गंभीर ने मेरा मनोबल बढ़ाया था. साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर से संबंधित पुराने वाक्ये को याद किया.

रअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपनी किताब 'आई हैव द स्ट्रीट्स - ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी' लॉन्च की. इस मौके पर रवि अश्विन ने कहा कि मैं अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला खेल रहा था, विश्व कप (2011) से पहले पहले दो वर्षों के दौरान मैं मैदान पर केवल ड्रिंक्स लेकर जाता था,

उन्होंने शुरुआत में मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया.  इससे पहले मेरे राज्य (तमिलनाडु) से बाहर ऐसा नहीं हुआ था. रवि अश्विन ने आगे कहा कि गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है, यह सब धारणा के बारे में है, वह किसी योद्धा की तरह है जिसे हार मानना पसंद नहीं है.