Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

गौतम गंभीर ने विराट कोहली संग अपने विवाद को लेकर ने दिया अनोखा जवाब

रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के बाद अब सीरीज में अपनी वापसी करने जा रहा है। ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप की हार की भरपाई करने का मौका है। ऐसे में वनडे के तीसरे मैच से पहले का गौतम गंभीर और जतिन सप्रू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

फैंस ने इस वीडियो को देखकर खिलाड़ी की काफी तारीफ की है। दरअसल जतिन ने गौतम से एक सवाल पूछा कि विराट कोहली ने वनडे में अपनी 50वीं सेंचुरी किस गेंदबाज के खिलाफ पूरी की थी। इस बात का जवाब देते हुए गौतम ने कहा कि लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ की थी। 

इस बीच गौतम ने आगे कहा कि तो यह आप बार-बार दिखाना कि मुझे सब कुछ याद रहता है। लड़ाई मेरी सिर्फ मेरी फील्ड पर है। फैंस ने गौतम गंभीर की इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया है। फैंस ने लिखा कि प्यार-नफरत से भरा खट्टा मीठा रिश्ता। सबसे प्यारा खिलाड़ी।