Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

ICC CT 2025: दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं... गांगुली ने राहुल को पंत पर प्राथमिकता देने के फैसले का किया समर्थन

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि केएल राहुल को वनडे में शानदार रिकार्ड की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए राहुल को पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया है जिसके कारण पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है।

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "भारत बहुत मजबूत टीम है विशेष कर बल्लेबाजी में। पंत बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन राहुल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। इसलिए मुझे लगता है कि गौतम गंभीर राहुल का समर्थन कर रहे हैं।" 

उन्होंने कहा, "इन दोनों में से किसी एक का चयन करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं।" भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने विश्वास जताया कि विराट कोहली लेग स्पिन खेलने की कमजोरी से उबरने में सफल रहेंगे और उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया। उन्होंने कहा, "भारत के पास छठे नंबर तक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शतक जड़ सकते हैं और मैच जीत सकते हैं। अगर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है। भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है क्योंकि हमारे पास इसके लिए उचित प्रणाली है।’’

 गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय थी। इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकता है। अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकता है।"

गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखेगा। इन दोनों टीम के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा।

उन्होंने कहा, "भारत सीमित ओवरों की बेहद मजबूत टीम है। पाकिस्तान के खिलाफ उसके रिकॉर्ड से पता चलता है कि भारत ने लंबे समय से उसे पर दबदबा बना रखा है। भारत न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है बल्कि वह टूर्नामेंट जीतने का भी प्रबल दावेदार है।