Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

निजी कारणों से काउंटी चैंपियनशिप नहीं खेल पाएंगे रुतुराज गायकवाड, यॉर्कशर को बड़ा झटका

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ निजी कारणों से यॉर्कशर की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने यॉर्कशर के साथ पांच मैचों में खेलने के लिए समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ मैच से होनी थी। लेकिन यॉर्कशर ने बयान में पुष्टि की कि गायकवाड़ उपलब्ध नहीं होंगे। 

यॉर्कशर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्रा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश गायकवाड़ निजी कारणों से अब काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है।’’ 

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने छह वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोहनी की चोट के कारण वे इस साल आईपीएल में केवल पांच मैच खेल पाए थे।