Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद में आज होगी टक्कर, जानें प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 9 टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। 2 मई को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है।

गुजरात टाइटंस का है पलड़ा भारी

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 में गुजरात ने जीत दर्ज की है और एक मैच में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से गुजरात की टीम का पलड़ा भारी है।

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी के लिए बेहतर मैदानों में से एक रहा है. इस सीजन में चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 215 रहा है. चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विकेट की प्रकृति का अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि पिच की मिट्टी जिस पर कोई विशेष खेल खेला जाता है.

GT और SRH की संभावित प्लेइंग XI (GT vs SRH Playing XI)

गुजरात टाइटंस : GT Playing XI

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद : SRH Playing XI

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

इंपैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड