Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली हूं... 8 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी पर बोले करूण नायर

भारतीय क्रिकेट में दूसरा मौका मिलना दुर्लभ है और करुण नायर एक बार फिर भारतीय टीम की सफेद जर्सी पहनने के लिए आभारी हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद वह सीनियर टीम में शामिल हो गए। यह मैच टेस्ट सीरीज से पहले एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच था। नायर ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, "यह सचमुच खास अहसास है।"

आठ साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले नायर ने कहा, "मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर दोबारा मिला। मैं इस अवसर को दोनों हाथों से पकड़ने के लिए उत्सुक हूं।" 'ए' कैंप से टेस्ट के शामिल होने के बाद फर्स्ट टीम की बैठक के दौरान, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारत के दूसरे टेस्ट तिहरे शतकवीर का स्वागत किया।

वीडियो में कोच कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "वापसी कभी आसान नहीं होती। आपने जितने रन बनाए हैं, कभी हार न मानने वाला रवैया - यह पूरी टीम के लिए प्रेरणादायी है। स्वागत है करुण नायर।" उनके लंबे समय के साथी केएल राहुल, जिनके साथ वह अंडर-14 दिनों से खेल रहे हैं उन्होंने मुश्किल समय में उनके लचीलेपन के बारे में बात की।