Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी के एक्स अकाउंट पर बताया गया है कि प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। कपिल देव ने भारत की तरफ से 131 टेस्ट मैच और 225 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया। उनकी गिनती भारत के महानतम खिलाड़ियों में होती है। 

कपिल देव और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान राज्य में खेलों के विकास, युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा हुई। कपिल देव ने राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही खेल गतिविधियों, खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।