पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां शुक्रवार को अपने पुणे के फ्लैट में मृत मिलीं। उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माला अशोक अंकोला (77 वर्ष) का शव दोपहर के वक्त डेक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला।
उन्होंने कहा कि जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी हुई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन-वन) संदीप सिंह गिल ने कहा, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रहे हैं। "
सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मध्यम तेज गेंदबाज अंकोला ने बाद में फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव
You may also like
Madhya Pradesh: जबलपुर के अस्पताल में चूहों का आतंक, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप.
NIA ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में LeT/TRF और 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ की चार्जशीट दायर.
अटल जयंती पर लखनऊ में भव्य आयोजन की तैयारी, PM मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन.
सल्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 29 किलो अवैध गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार.