Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव

पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां शुक्रवार को अपने पुणे के फ्लैट में मृत मिलीं। उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माला अशोक अंकोला (77 वर्ष) का शव दोपहर के वक्त डेक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला।

उन्होंने कहा कि जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी हुई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन-वन) संदीप सिंह गिल ने कहा, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रहे हैं। "

सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मध्यम तेज गेंदबाज अंकोला ने बाद में फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।