दुबई की आईसीसी अकादमी में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाकर प्रशंसक काफी खुश हुए। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के सितारों से उनकी थोड़ी दूरी थी लेकिन वो इसी में संतुष्ट नजर आए।
फैंस ने खिलाड़ियों की तस्वीरें भी खींचीं। कुछ खिलाड़ियों ने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका प्यार स्वीकार किया। विराट, श्रेयस और शमी जैसे स्टार्स ने फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनकी खुशी को कई गुना बढ़ा दिया।
भारतीय टीम सोमवार शाम भारतीय समयानुसार रात आठ बजे दुबई पहुंची। इसके बाद टीम ने करीब तीन घंटे तक प्रैक्टिस की।
दुबई की आईसीसी अकादमी में भारतीय क्रिकेटरों की झलक पाकर प्रशंसक खुश हुए
You may also like

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा, महिलाओं में स्मृति मंधाना ने मारी बाजी.

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.

आस्ट्रेलिया मे रोहित-कोहली को देखने का यह आखिरी मौका, पैट कमिंस के बयान ने फैंस को चौंकाया.
