Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

दुबई की आईसीसी अकादमी में भारतीय क्रिकेटरों की झलक पाकर प्रशंसक खुश हुए

दुबई की आईसीसी अकादमी में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाकर प्रशंसक काफी खुश हुए। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के सितारों से उनकी थोड़ी दूरी थी लेकिन वो इसी में संतुष्ट नजर आए।

फैंस ने खिलाड़ियों की तस्वीरें भी खींचीं। कुछ खिलाड़ियों ने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका प्यार स्वीकार किया। विराट, श्रेयस और शमी जैसे स्टार्स ने फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनकी खुशी को कई गुना बढ़ा दिया।

भारतीय टीम सोमवार शाम भारतीय समयानुसार रात आठ बजे दुबई पहुंची। इसके बाद टीम ने करीब तीन घंटे तक प्रैक्टिस की।