Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

IPL 2025: मुझे सीनियर होने का अहसास हो रहा है, पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद बोले अर्शदीप सिंह

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि जब से वे आईपीएल टीम पंजाब किंग्स में आए हैं, तब से उन्हें टीम में खुद के सीनियर होने का अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को जाता है जिससे उन्हें खुद को प्रोफेशनल तौर पर बेहतर बनाने में भी मदद मिली है।

26 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जब पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) में शामिल हुए थे तब वे युवा थे और तब से वे टीम का खास हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर मौकों पर तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया है।

अर्शदीप गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे लीग में पिछले साल 19 विकेट लेकर पीबीकेएस के लिए सात सीजन में 84 विकेट ले चुके हैं। पीबीकेएस इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक आठ विकेट लिए हैं। 

अर्शदीप ने कहा कि उन पर डाली गई जिम्मेदारी ने भारतीय टीम और उनकी फ्रेंचाइजी दोनों में एक खिलाड़ी और व्यक्ति के रूप में उन्हें बेहतर होने में मदद की है। अर्शदीप ने कहा कि उन्हें बहुत पहले ही समझ आ गया था कि गलतियां, चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हों, टीम की उम्मीदों को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उन्हें मैदान पर हर समय सतर्क रहना होगा। पंजाब किंग्स अपने अगले मैच में शुक्रवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ेगा।