Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। तेजतर्रार हरफनमौला खिलाड़ी जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोस बटलर ने इसकी जानकारी दी। रविवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड भारत से चार विकेट से हार गया था।

इसके बाद बटलर ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। ये उसके लिए निराशाजनक है। उसने पिछले दिन अच्छा खेला था। इसलिए ये दुख की बात है कि वो चोट की वजह से बाहर हो गया।"

बाएं हाथ के 21 साल के खिलाड़ी ने नागपुर में पहले वनडे में अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार तक अंतिम टीम का ऐलान किया जाना है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।