Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, लंच तक भारत का स्कोर 72/2

इंग्लैंड ने गुरुवार को द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश से प्रभावित शुरुआती सत्र में दो बड़ी सफलताएं हासिल कीं और भारत का स्कोर 72/2 कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप कर रहे। घरेलू टीम ने शुरुआत में ही खाता खोल दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दो रन बनाकर आउट हो गए, जिन्हें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने विकेट के सामने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इसके बाद केएल राहुल (40 गेंदों पर 14 रन) को स्टंप आउट करके भारत का स्कोर 38/2 कर दिया। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने बादलों से घिरे दिन में क्रमशः नाबाद 25 और 15 रन बनाकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। लंच से कुछ मिनट पहले आई भारी बारिश के कारण खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए।

इससे पहले, पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ने के बाद, भारत ने अपने अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं। इसमें चोटिल ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:  भारत 23 ओवर में दो विकेट पर 72 रन (साई सुदर्शन 25 रन बनाकर, शुभमन गिल 15 रन बनाकर; क्रिस वोक्स 1/28)।