Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने रचा इतिहास, टेस्ट में 60 से ज्यादा विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

India vs England: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने शुक्रवार को ओवल में भारत के खिलाफ 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वे इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में 60 से ज़्यादा विकेट लेने वाले और 35 से कम के स्ट्राइक रेट वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। लोहमैन ने अपने टेस्ट करियर में 112 विकेट लिए, जो 129 साल पहले 1896 में समाप्त हुआ था।

चोट के कारण पहले चार टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद ओवल में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से, एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत जारी रखी है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 13 मैचों (24 पारियों) में 60 विकेट लिए हैं, जिसमें 21 की औसत और 34.9 के स्ट्राइक रेट से चार बार पांच विकेट लिए हैं।

ओली पोप द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के बाद मेजबान टीम ने भारत को सिर्फ़ 224 रनों पर समेट दिया, जिसमें 27 वर्षीय एटकिंसन की भूमिका अहम रही। एटकिंसन ने सिर्फ़ 33 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट किया।