इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 669 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पहली पारी में 311 रनों की बढ़त मिल गई। यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है जो 2011 में एजबेस्टन में बनाए गए सात विकेट पर 710 के स्कोर से थोड़ा सा कम है।
इस पारी में चार भारतीय गेंदबाजों ने 100 से ज़्यादा रन दिए, जो टेस्ट मैचों में उनके लिए ऐसा 25वां मौका है। इससे पहले एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले, 2014/15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, लगातार तीन टेस्ट ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में, ऐसा हुआ था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ़ सातवीं बार किसी टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 350 से ज़्यादा रन देने के बाद पहली पारी में 300 से ज़्यादा रन की बढ़त हासिल की है। इंग्लैंड ने पिछले साल मुल्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 267 रन की बढ़त बनाई थी। तब पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट 823 रन बनाए थे।