Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

IPL Eliminator 2025: कैच छूटने से हमें नुकसान हुआ... GT की हार के बाद बोले साई सुदर्शन

आईपीएल एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस के हाथों 20 रन से हार के बाद, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैच छूटने को निर्णायक मोड़ बताया। 49 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली वाले सुदर्शन ने अफसोस जताते हुए कहा, "निश्चित रूप से हमें इसकी थोड़ी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद स्थिति अलग होती।

उन्होंने कहा कि हमने रोहित शर्मा के दो और सूर्यकुमार यादव के एक कैच को छोड़े, जिससे मुंबई ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। सुदर्शन ने कहा, "शायद इससे कुछ चीजें बदल सकती थीं।" 

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया। शुक्रवार को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर सिर्फ 208 रन बना पाई।