Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

ध्रुव जुरेल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेलना तय, नीतीश रेड्डी हो सकते हैं बाहर

IND vs SA Test: भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बताया है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे जबकि ऑलराउंडर नितीश रेड्डी टीम से बाहर रह सकते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से शुरू होगा।

जुरेल को एक विशुद्ध बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम में वापस आ गए हैं। जुरेल ने इस साल घरेलू सीज़न में 140, 1, 56, 125, 44 और 6, 132 और नाबाद 127 जैसी पारियां खेली हैं।

अपनी पिछली आठ प्रथम श्रेणी पारियों में एक शतक, एक अर्धशतक और एक 40 से ज़्यादा रन बना चुके जुरेल की टीम में शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद थी और ऐसा ही होने भी जा रहा है।