Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

दिल्ली प्रीमियर लीग में शामिल होंगी दो नई फ्रेंचाइजी, छह और सात जुलाई को होगी नीलामी

New Delhi: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए ने मंगलवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में दो नई पुरुष फ्रैंचाइजी को शामिल करने की घोषणा की। इसके साथ ही लीग में पुरुष टीमों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है।

सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले एक संघ ने सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बाहरी दिल्ली की फ्रैंचाइजी को 10.6 करोड़ रुपये में हासिल किया। नई दिल्ली की फ्रैंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के एक संघ ने 9.2 करोड़ रुपये में हासिल किया।

डीपीएल की वापसी पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “दिल्ली प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, ये राजधानी में गहरी जड़ें जमाए क्रिकेट कल्चर का जश्न है। इसके पहले सीजन में हमने जिस तरह की प्रतिभा देखी वो वाकई आशाजनक थी और इस विस्तार के साथ हम और भी ज्यादा खिलाड़ियों को चमकने का मंच दे रहे हैं। प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी और कई और युवा खिलाड़ी डीपीएल के माध्यम से ही उभरे और आईपीएल 2025 के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे साबित होता है कि लीग  भविष्य के सितारों के लिए एक बेहतरीन जगह है।"

टूर्नामेंट की छह मौजूदा फ्रैचाइजी- सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ और वेस्ट दिल्ली लायंस है। लीग के 2025 के एडिशन में दो नई टीमें भी शामिल होंगी। लीग के दूसरे सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी छह और सात जुलाई को दिल्ली में होगी। पुरुषों की नीलामी छह जुलाई को होगी, उसके बाद महिलाओं की नीलामी सात जुलाई को होगी।

दिलचस्प बात ये है कि पुरुषों की नीलामी में खिलाड़ियों की एक शानदार लाइन-अप शामिल होगी, जिसमें ऋषभ पंत, इशांत शर्मा जैसे बड़े नाम और प्रियांश आर्य, आयुष बदोनी, हर्षित राणा, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव और अनुज रावत जैसे उभरते सितारे शामिल हैं।