Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने ऋषभ पंत की जमकर की तारीफ, कहा- वो 'असाधारण' है

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने के साहसिक फैसले के लिए ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को "असाधारण" बताया है। गॉवर ने कहा कि पंत भले ही चोट से जूझ रहे हों लेकिन उनका टैलेंट और धैर्य भारतीय टीम के लिए खास है।

गैरी सोबर्स और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाजों से पंत की तुलना करते हुए गॉवर ने कहा कि इस भारतीय स्टार में वो काबिलियत है जिसे सिखाया या दोहराया नहीं जा सकता। ऋषभ पंत ने चोट से जूझते हुए मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए। वे शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद जब मैदान पर उतरे तो भारत का स्कोर 6 विकेट पर 314 रन था। पंत को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।