Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा बीजेपी का दामन, बताई राजनीति में आने की वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 साल के जाधव राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और दूसरे कई नेताओं की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।

बावनकुले ने कहा, "वो राज्य का दौरा करेंगे और युवाओं से मिलेंगे। वो महाराष्ट्र में बीजेपी की खेल शाखा को मजबूत करने में मदद करेंगे।" इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि जाधव को पार्टी में क्या भूमिका या जिम्मेदारी दी जाएगी।