Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से, चरित असालांका होंगे श्रीलंका टीम के कप्तान

IND vs SL T20 Series: चरित असालांका भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका के कप्तान होंगे। असालांका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के जल्दी बाहर होने के बाद इस्तीफा देने वाले स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की जगह लेंगे। हसरंगा ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में पिछले महीने हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी की थी।

असालांका ने साल की शुरूआत में बांग्लादेश दौरे पर भी दो टी20 मैचों में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी। श्रीलंका की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके असालांका ने इस साल एलपीएल में जाफना किंग्स को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सोमवार की रात को श्रीलंका पहुंची। मेहमान टीम श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी।

श्रीलंका टीम: चरित असालांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल जनित परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, महीष तीक्षणा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीसा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंता चामीरा, बिनुरा फर्नांडो। 

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.