Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी Champions Trophy 2025! आईसीसी की बैठक आज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसे लेकर अभी तक ऑफीशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सिर्फ दो महीने का समय चैंपियंस ट्रॉफी में रह गया है और अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। दरअसल अभी तक इस बात पर भी निर्णय नहीं दिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं? हालांकि भारत की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने नहीं जाएगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए मना कर दिया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारत खेलता हुआ नजर नहीं आएगा? जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत में भी आयोजित करवाई जा सकती है।

आईसीसी बोर्ड की बैठक दुबई में होनी है. यह भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:00 बजे होगी. बैठक में सबसे अहम मुद्दा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा या कहीं और? इसपर फैसला आज आने की उम्मीद है. आईसीसी के लिए बहुत बड़ी चुनौती इस मसले का आसानी से समाधान करना होगा जिससे कि वह अपने सभी हितधारकों को संतुष्ट कर सके. खासकर पाकिस्तान को. हालांकि हाईब्रिड मॉडल पर ही सहमति बनने के ज्यादार आसार हैं.