Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

एशिया कप जीतकर घर लौटे कप्तान सूर्य कुमार यादव, हुआ जोरदार स्वागत

Maharashtra: एशिया कप में पाकिस्तान पर शानदार जीत दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव का उनके देवनार स्थित आवास पर भव्य स्वागत किया गया।

पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने समाज के सदस्यों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्हें शॉल, माला और तिरंगा भेंटकर सम्मानित किया। पारंपरिक आरती की गई, जिसके बाद सूर्यकुमार ने शेवाले के आवास पर देवी दुर्गा का आशीर्वाद लिया और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

सूर्य कुमार ने कहा, "घर वापस आकर अच्छा लग रहा है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और टूर्नामेंट जीता। यह एक शानदार अनुभव था। सरकार और बीसीसीआई ने हमें खेलने का मौका दिया और हमने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रार्थना करने से हमेशा शक्ति मिलती है।"