Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

टी20 वर्ल्ड कप में कनाडा की पहली जीत, आयरलैंड को 12 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को कनाडा और आयरलैंड के बीच मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। कनाडा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 12 रन से हराया। ये कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत है।

कनाडाई टीम को शानदार गेंदबाजी के दम पर ये जीत मिली। टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जेरेमी गॉर्डन और डिलोन हेलिगर ने लिए। उन दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

कनाडा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 137 रन बनाए। शुरुआती झटकों से उबरते हुए कनाडा ने निकोलस किर्टन की 49 रन और श्रेयस मोवा की 37 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाज नियमित रूप से विकेट गंवाते रहे और बड़ी पार्टनरशिप ना होना टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना। जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 30) और मार्क अडार (24 गेंदों पर 34) के बीच जरूर 62 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

आखिरी दो ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रन बनाने थे, लेकिन आयरलैंड टीम नहीं बना सकीं और कनाडा ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया है।

कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज करने के बाद दो महत्वपूर्ण अंक बटोर लिए हैं। जबकि आयरलैंड ग्रुप ए में अपने दोनों मैच हार चुका है। कनाडा ने टूर्नामेंट में एक मैच जीता है और एक हारा है।