Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

कैमरन ग्रीन के पीठ की होगी सर्जरी, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर की वजह से सोमवार को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनकी सर्जरी होगी, जिस ठीक होने में छह महीने लगेंगे।

25 साल के सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर को पिछले महीने यूके दौरे के दौरान दर्द का अनुभव करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में समस्या का पता चला था। ग्रीन को पहले अपनी पीठ में चार स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है, लेकिन 2019 के बाद से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है।