Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

बुमराह का नाम डब्ल्यूटीसी रिकॉर्ड बुक में दर्ज, सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वे डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे सेना देशों में डेढ़ सौ टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने 83 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 11वीं बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 10 बार पांच विकेट लिए थे। 

अब 31 साल के तेज गेंदबाज ने डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। दोनों अब डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में चोटी पर हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बुमराह के पांच विकेट की बदौलत भारत को मैच में मजबूती मिली है, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों की सूची में नए रिकॉर्ड जुड़ गए हैं।