Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकते, एडिलेड में हार के बाद ऐसा क्यों बोले कप्तान रोहित

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद रविवार को कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विरोधी टीम को ऑलआउट करने की जिम्मेदारी हमेशा जसप्रीत बुमराह अपने कंधों पर नहीं उठा सकते।

रोहित ने इस बात को माना कि भारत की बल्लेबाजी में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की अनावश्यक आलोचना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने विदेशी जमीन पर भी कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।