Ind vs Eng 4th Test: बेन स्टोक्स ने शनिवार को मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपना 14वां टेस्ट शतक जड़ा। इस तरह वो एक ही मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान और देश के चौथे ऑलराउंडर बन गए। टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन ये उपलब्धि हासिल करने वाले बाकी खिलाड़ी हैं। केवल बॉथम ने ही ये उपलब्धि एक से ज़्यादा बार (5) हासिल की है।
स्टोक्स ने मैच की पहली पारी में पांच विकेट (72 रन देकर पांच विकेट) लिए थे। ये सात सालों में उनका पहला प्रदर्शन था। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में शतक जड़ा। तीसरे दिन की पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालांकि, बाद में वो क्रीज़ पर लौटे और इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले कप्तान-
1. डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1955
2. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1966
3. मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्ट इंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
4. इमरान खान (पाकिस्तान) बनाम भारत, फैसलाबाद, 1983
5. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025*
इसके अलावा, बेन स्टोक्स इयान बॉथम (5 बार), टोनी ग्रेग (एक बार) और गस एटकिंसन (एक बार) के बाद दोहरा शतक बनाने वाले वो इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।