Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने किया टी20 से संन्यास का ऐलान, हैदराबाद में खेलेंगे आखिरी मैच

बांग्लादेश के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने मंगलवार को टी20 से संन्यास का ऐलान किया। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, "हां, मैं इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद टी20 से संन्यास ले रहा हूं। ये पहले से तय था। ये इस प्रारूप से आगे बढ़ने और वनडे पर ध्यान देने का सही समय है।"

इस 38 साल के खिलाड़ी ने 2007 में बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट, 232 वनडे और 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। बांग्लादेश के इस पूर्व टी20 कप्तान ने 2021 में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा था।