Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

अमेरिका को हल्के में लेना भारी पड़ा, कप्तान बाबर आजम ने बताया कहां हुई चूक

PAK vs USA: अमेरिका के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में सुपर ओवर में मिली अप्रत्याशित हार से हैरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने माना है कि विरोधी टीम को हल्के में लेना उनकी टीम पर भारी पड़ गया। अमेरिका ने टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए पूर्व चैंपियन और पिछली बार के रनर-अप पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया।

पाकिस्तान को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने हराया था। हाल ही में बाबर आजम की टीम द्विपक्षीय सीरीज में आयरलैंड से हारी है। बाबर आजम ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन तैयारी जरूरी होती है और ये एक तरह का माइंडसेट होता है। उनके मुताबिक जब एसोसिएट देशों जैसी टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं तो चीजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते और अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाते, जिससे सामने वाली टीम हरा देती है।

बाबर आजम ने कहा कि टीम की तैयारी अच्छी थी लेकिन वो मैच में रणनीति पर अमल नहीं कर सकी। बाबर का कहना है कि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में तीनो डिपार्टमेंट में टीम अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। उनके मुताबिक बल्लेबाजों ने पहले छह ओवर का फायदा नहीं उठाया और दसवें ओवर के बाद लगातार विकेट गंवाते गए जिससे लय ही नहीं बन सकी। उन्होंने बल्लेबाजी सुधारने की जरूरत पर जोर दिया।

बाबर का मानना है कि गेंदबाजी में भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया जा सकता था। पाकिस्तान का अगला मुकाबला नौ जून यानी रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा।