Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

BCCI सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटों का आखिरी लॉट आज रात जारी करेगा

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आज रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टिकटों का आखिरी लॉट जारी करेगा। वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं उसके बाद नॉक आउट शुरू हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

BCCI ने जारी बयान में कहा कि गुरुवार रात 8 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकता है। फैन्स के पास सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि BCCI टिकटों का आखिरी लॉट जारी कर रहा है।