Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

BCCI सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटों का आखिरी लॉट आज रात जारी करेगा

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आज रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टिकटों का आखिरी लॉट जारी करेगा। वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं उसके बाद नॉक आउट शुरू हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

BCCI ने जारी बयान में कहा कि गुरुवार रात 8 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकता है। फैन्स के पास सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि BCCI टिकटों का आखिरी लॉट जारी कर रहा है।