Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

BCCI ने टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर को हटाया, सहयोगी स्टाफ में बदलाव की तैयारी

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सहयोगी स्टाफ के एक हाई-प्रोफाइल सदस्य के साथ मतभेद है। हालांकि, उन्हें पद से हटाने की वजह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से अभिषेक नायर को पहले ही पद से हटाए जाने की जानकारी दे दी गई थी। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई भी तीन साल से ज्यादा वक्त तक टीम से जुड़े रहने के बाद अपना-अपना पद छोड़ने वाले हैं।

बीसीसीआई की नई एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया में सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल तक सीमित कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जब नायर को टीम इंडिया का सहायक कोच बनाया गया था तब वे मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद नहीं थे।

उन्हें कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच ब्रिज का काम करने के लिए नियुक्त किया गया था। वे रोहित के करीबी दोस्त भी हैं। नायर और दिलीप भारतीय कप्तान के "सबसे भरोसेमंद सहयोगी" रहे हैं। हालांकि ये पता नहीं है कि रोहित को इन फैसलों के बारे में बीसीसीआई के अधिकारियों ने जानकारी दी थी या नहीं।