Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

INDvsBAN: अश्विन-जाडेजा ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला, पहले दिन का स्कोर 339-6

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर जोड़ी रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) ने गुरुवार को सातवें विकेट के लिए 195 रनों की नाबाद साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन लड़खड़ाती भारतीय टीम को संभाल लिया। इससे पहले भारता का स्कोर चार विकेट पर 96 रन था। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत ने सुबह और लंच के बाद तीन-तीन विकेट गंवाए और चाय तक छह विकेट पर 176 रन बना लिए, जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धैर्य के साथ 56 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके तब लगे जब उसने लगातार चार विकेट गंवा दिए। ये सभी तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने। उन्होंने 58 रन देकर चार विकेट चटकाए।