बड़ी बेवरेज कंपनी पेप्सिको के लिए बॉटलिंग करने वाली वरुण बेवरेजेज ने अपने ग्रोथ प्लान की फंडिंग के लिए क्यूआईपी यानी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए बाजार से 7,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिए ‘इक्विटी शेयर जारी करके 7,500 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी ने कहा कि ये रकम ‘एक या ज्यादा किस्तों’ में जुटाई जाएगी और इसके लिए ‘कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डरों की मंजूरी हासिल करनी होगी।’
इस फंडिंग से हासिल रकम का इस्तेमाल ‘ सबसिडरी कंपनियों, ज्वाइंट वेंचरों या सहयोगी कंपनियों में निवेश करने’ या ‘प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, नए सेक्टरों में एंट्री करने और रणनैतिक अधिग्रहण करने सहित मौजूदा कारोबार सेगमेंटों की बढ़ोतरी की फंडिंग में किया जाएगा।
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे कर्ज के ‘पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान’ और सामान्य कॉरपोरेट मकसदों में भी मदद मिलेगी।