आज यानी 10 अप्रैल को शेयर बाजार एक मजबूती के साथ खुला। शेयर बाजार के दोनों बेचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 74,953.96 पर और निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 22,720.25 के लेवल पर खुला। इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक की बढ़त के साथ 983 अंक पर, निफ्टी 84 अंक चढ़कर 22,727.25 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 22,700 के पार
You may also like

UPITS 2025: आगंतुक चखेंगे “यूपी का स्वाद”, खानपान की समृद्ध परंपरा का मिलेगा अनुभव.

योगी राज में बेटी और व्यापारी हुए सुरक्षित, प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा सकारात्मक असर.

रूस पर दबाव बढ़ाने की रणनीति, ट्रंप ने EU से भारत-चीन पर 100% टैरिफ लगाने का किया आग्रह.

हीरो के स्कूटर और बाइक की कीमत 15,743 रुपये तक घटी, नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी.
