Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

FIITJEE के मालिक डीके गोयल पर ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली-नोएडा समेत 10 ठिकानों पर छापे

FIITJEE के 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। ईडी ने FIITJEE के मालिक डीके गोयल (DK Goyal) के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि फिटजी इन दिनों विवादों में है। फिटजी के सैंकड़ों सेंटर बंद होने से 12000 बच्चों का भविष्य लटका हुआ है। वहीं इसके मालिकों को 12 करोड़ का फायदा हुआ है। थाना सेक्टर 58 में FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल और अन्य संचालकों पर क्लासेस बंद होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था।

FIITJEE कोचिंग संस्थान के बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी। फरवरी में नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े खातों को सीज कर दिया था। गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए थे। इस मामले में दिनेश गोयल सहित 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) और विश्वासघात (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

फिटजी के सैकड़ों कोचिंग सेंटर बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और फिटजी के मालिकों को करीब 12 करोड़ का फायदा होने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की छापामारी जारी है। इस वर्ष अचानक फिटजी के कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे। जिसे लेकर कई जगहों पर कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।