गुवाहाटी, 30 सितंबर (भाषा) अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक के बाद भारत ने अपने स्पिनरों के फिरकी के जादू की बदौलत मंगलवार को यहां वर्षा से प्रभावित आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के 47 ओवर के उद्घाटन मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 59 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत भारत के 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ऑफ स्पिनरों दीप्ति (54 रन पर तीन विकेट) और स्नेह राणा (32 रन पर दो विकेट) तथा बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (37 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। कप्तान चामरी अटापट्टू 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि निलाक्षिका सिल्वा ने 35 रन बनाए।
भारत इससे पहले दो ओवर में चार विकेट गंवाने के बाद एक समय छह विकेट पर 124 रन बनाकर मुश्किल में था लेकिन अमनजोत (57 रन, 56 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और दीप्ति (53 रन, 53 गेंद, तीन चौके) ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके भारत को आठ विकेट पर 269 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। हरलीन देओल (48 रन, 64 गेंद, छह चौके) ने भी उम्दा पारी खेली।
भारतीय पारी के दौरान कई बार बारिश का खलल पड़ा जिससे मुकाबले को 47 ओवर का कर दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 10 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की। कप्तान अटापट्टू (43) शुरू से ही अच्छी लय में नजर आई। उन्होंने अमनजोत पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद क्रांति गौड़ पर छक्का भी मारा।
क्रांति ने हालांकि हसिनी परेरा (14) को बोल्ड करके विश्व कप में अपना पहला विकेट हासिल किया।
हर्षित समरविक्रम ने आते ही अमनजोत पर तीन चौके मारे जबकि अटापट्टू ने दीप्ति का स्वागत छक्के और चौके के साथ किया। दीप्ति ने हालांकि अटापट्टू को बोल्ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अटापट्टू ने 47 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे।
हर्षिता समरविक्रम (29) और विश्मी गुणारत्ने ने 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।
बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने हालांकि अगले ओवर में हर्षिता को पगबाधा कर दिया जबकि अमनजोत ने अगले ओवर में गुणारत्ने को पगबाधा किया।
दीप्ति ने लगातार ओवरों में कविशा दिलहारी (15) और अनुष्का संजवनी (06) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 140 रन किया।
श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 114 रन की दरकार थी।
स्नेह राणा ने नीलाक्षिका सिल्वा (35) को बोल्ड करके श्रीलंका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया और फिर सुगंदिका कुमारी (10) की पारी का भी अंत किया।
चरणी ने अचिनी कुलसूर्या (17) को स्मृति के हाथों कैच कराया जबकि प्रतीका रावल ने इनोका रणवीरा (03) को पगबाधा करने भारत की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहीं अमनजोत ने शुरुआत से ही संयम दिखाया और स्ट्राइक रोटेट की। उन्होंने ढीली गेंदों को सबक सिखाने में भी कोई कोताही नहीं बरती। इस भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि 18, 37 और 50 रन के स्कोर पर तीन जीवनदान भी मिले।
अमनजोत ने मात्र 45 गेंद में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जिसमें आक्रामकता और नियंत्रण का शानदार मिश्रण था।
अनुभवी बल्लेबाज दीप्ति ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाला और इस दौरान अपना 16वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया।
स्नेह राणा ने भी 15 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन की शानदार पारी खेली और भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।
खिताब की प्रबल दावेदार और घरेलू मैदान पर खेल रही भारत की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका की बाएं हाथ के स्पिनर इनोका रणवीरा (46 रन पर चार विकेट) ने भारत का स्कोर छह विकेट पर 124 रन कर दिया।
रणवीरा (39 वर्ष) ने अच्छी तरह जम चुकी हरलीन, जेमिमा रोड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) को पांच गेंद के भीतर आउट करके भारतीय मध्यक्रम को ध्वस्त किया।
श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू ने ऋचा घोष को आउट करके भारत को एक और झटका दिया जिससे भारतीय टीम ने चार रन पर चार विकेट गंवा दिए।
उदेशिका प्रबोधनी ने इससे पहले चौथे ही ओवर में फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना (08) को पवेलियन भेजा।
दसवें ओवर के बाद बारिश के कारण 80 मिनट तक खेल रुका गया और खेल दोबारा शुरू होने पर रणवीरा ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (37) को आउट कर दिया जो अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन उन्होंने कई खाली गेंद खेली।
भाषा सुधीर
सुधीर