पणजी, 30 सितंबर (भाषा) एशिया कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मंगलवार को गोवा में सबकी नजरों का केंद्र रहे जब वह दक्षिण गोवा जिले में एक निजी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए पहुंचे।
हजारों क्रिकेट प्रशंसक वर्ना गांव स्थित ‘1919 स्पोर्ट्ज क्रिकेट स्टेडियम’ में उमड़े।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो भी मौजूद थे। बाद में सावंत सूर्यकुमार को टेनिस गेंद से गेंदबाजी करते दिखे जिन्होंने दर्शकों के ऊपर से शॉट खेला।
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भारतीय कप्तान को गोवा में एक मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया।
सावंत ने भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी और सूर्यकुमार को जीत की राशि भारतीय सेना को देने के लिए भी बधाई दी।
पत्रकारों से बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि ऐसे स्टेडियमों की जरूरत है।
भारतीय कप्तान ने उस समय को याद किया जब उन्होंने गोवा के खिलाफ रणजी मैच खेले थे। उन्होंने कहा, ‘‘गोवा की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’
भाषा सुधीर
सुधीर