मनीला (फिलीपीन), 30 सितंबर (एपी) मध्य फिलीपीन में मंगलवार रात 6.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकल गए।
भूकंप से एक पत्थर का गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जहां पत्थर का गिरजाघर स्थित है। गिरजाघर को हुए नुकसान की पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
फिलीपीन दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है। यह प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है। यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं।
एपी राखी दिलीप
दिलीप