Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उप्र: कुशीनगर में दो महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत

कुशीनगर, 30 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार शाम चार बजे अंधविश्वास में नाचते गाते समय संतुलन बिगड़ने से दोनों महिलायें गहरे पानी में गिर गईं।

कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) त्रिभुवन प्रजापति ने बताया कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सोना पाकड़ ठाकुरबारी गांव की निवासी कुसमावती प्रसाद (46) और रीता देवी (45) कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप एक तालाब के किनारे कथित तौर पर झाड़ फूंक कराने गयी थी।

उन्होंने बताया कि तंत्र मंत्र करने वाले व्यक्ति ने इन दोनों महिलाओं पर प्रेत का साया होने की बात कहकर झाड़ फूंक शुरू कर दी और इस दौरान दोनों महिलाएं नाचने गाने लगीं और नाचते-गाते तालाब में जा गिरीं।

अधिकारी ने बताया कि चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ युवकों ने तालाब में कूदकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला और फिर उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र