श्रीनगर, 30 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अलगाववादियों और आतंकवादियों की भाषा बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा कि वे शहीदों के बलिदान का अपमान करते हैं।
उपराज्यपाल 20वें जम्मू-कश्मीर पुलिस शहीद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, 'जो लोग अलगाववादियों और आतंकवादियों की भाषा बोलते हैं, वे हमारे शहीदों के बलिदान का अपमान करते हैं और उनकी आत्मा को ठेस पहुंचाते हैं, ऐसे तत्वों के खिलाफ देश के कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की धरती राष्ट्र की अखंडता के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के शहीदों के खून और बलिदान से सनी है और ‘‘यदि कोई भारत की संप्रभुता और शहीदों का अनादर करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर कर्मियों की निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया और केंद्र शासित प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए सुरक्षा, स्थिरता और सुरक्षित वातावरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर सेना, पुलिस और सीएपीएफ के हमारे बहादुर योद्धाओं के बलिदान की परंपरा का प्रतीक है; इसलिए शहीदों की स्मृतियों को संरक्षित करना न केवल सुरक्षा बलों की, बल्कि पूरी जनता की जिम्मेदारी है।’’
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप